घर में इस दिशा में रखें चांदी की ये खास चीजें, खूब होगी पैसों की बारिश!
Credit: Unsplash
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में उत्तर-पश्चिम दिशा को धन-धान्य की दिशा माना जाता है. इस दिशा में चांदी की चीजें रखने से घर में पैसों की खूब बारिश होती है.
उत्तर-पश्चिम दिशा में चांदी की चीजें रखने से धन-दौलत में बढ़ोतरी होती है और आर्थिक तंगी खत्म हो जाती है.
आप चांदी के सिक्के, चांदी के बर्तन, चांदी की मूर्तियां, चांदी के आभूषण, या चांदी से बनी कोई भी अन्य वस्तु इस दिशा में रख सकते हैं.
उत्तर-पश्चिम दिशा में चांदी का एक छोटा सा मंदिर बनाएं और उसमें मां लक्ष्मी की मूर्ति स्थापित करें. चांदी का एक यंत्र भी इस दिशा में रखा जा सकता है.
चांदी के सिक्के को लाल कपड़े में लपेटकर उत्तर-पश्चिम दिशा में रख दें और चांदी का कलश भी इस दिशा में रखा जा सकता है, जिसमें पानी और सिक्के भरे हों.
चांदी की चीजें साफ-सुथरी और चमकदार होनी चाहिए और इन चीजों को धूल-मिट्टी से दूर रखें ताकि कोई भी चीज गंदी न हो सके.
घर में टूटी-फूटी या खराब चांदी की चीजें इस दिशा में न रखें. इससे घर में पैसा आना रुक जाता है और साथ ही बरकत भी नहीं होती है.
इन उपायों को करने से आपको धन-दौलत और आर्थिक समृद्धि प्राप्त होगी. लाइफ में सफलता प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत और ईश्वर पर विश्वास भी जरूरी है.