क्या लड़के भी रख सकते हैं सावन सोमवार का व्रत, जल्दी पूरी होती है कामना!
Credit: Unsplash
हिंदू धर्म में सावन का महीना विशेष महत्व रखता है, क्योंकि यह महीना महादेव को प्रिय है. सावन माह शिवजी की पूजा-अर्चना के लिए समर्पित होता है.
शिवजी का प्रिय महीना
सावन में सोमवार का व्रत रखने का विधान है. इस व्रत को महिलाएं अखंड सौभाग्य के लिए रखती हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सावन सोमवार का व्रत लड़के भी रख सकते हैं?
सावन सोमवार व्रत
हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल सावन माह की शुरुआत 22 जुलाई 2024 से हो चुकी है. वहीं, इसका समापन 19 अगस्त 2024 को होगा.
सावन की शुरुआत
सावन में शादीशुदा महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं. वहीं, कुंवारी कन्याएं अच्छा वर पाने के लिए इस व्रत को करती हैं.
क्यों रखा जाता है सावन सोमवार व्रत?
सावन सोमवार व्रत को लड़के भी रख सकते हैं. मान्यता है कि ऐसा करने से उन्हें कार्य में सफलता मिलती है और जीवन की कई परेशानियां दूर हो जाती हैं.
क्या लड़के रख सकते हैं सावन सोमवार व्रत?
सावन सोमवार व्रत रखने से कुंडली में चंद्रमा की स्थिति मजबूत होती है और कई प्रकार के रोगों से भी छुटकारा मिल जाता है.
रोगों से छुटकारा
धार्मिक मान्यता है कि लड़कों द्वारा सावन में सोमवार का व्रत रखने से उन्हें मनचाहा जीवनसाथी है और विवाह में आ रही बाधाएं भी दूर होती हैं.