वृन्दावन के वो मंदिर, जिनके दर्शन के बिना अधूरी है आपकी यात्रा!
Credit: Hindi News Grow
अगर आप वृन्दावन की यात्रा करने जा रहे हैं तो आपको इन मंदिरों में भगवान कृष्ण की दर्शन के लिए अवश्य जाना चाहिए, क्योंकि इन मंदिरों के दर्शन के बिना आपकी यात्रा अधूरी है.
इन मंदिरों के बिना अधूरी है यात्रा
ऐसी मान्यता है कि लोगों को वृंदावन में सबसे पहले 4 बजे स्नान आदि करके निधि वन में पहुंचकर वहां की सुबह की साढ़े 5 बजे की मंगला आरती में जरूर शामिल होना चाहिए.
निधि वन की मंगला आरती
निधि वन में जब कृष्ण भक्त पूजा के लिए जाते हैं तो पूजा के दौरान खाए हुए लड्डू, चबाए हुए पान, गीली दातुन भी देखने को मिलती है.
देखने को मिलेंगी ये चीजें
निधि के बाद आप यमुना नदी के किनारे जाएं और वहां बैठकर भगवान कृष्ण के भक्ति भाव से भजन कीर्तन करें. इससे लोगों के मन को शांति मिलती है.
मन को मिलती है शांति
भजन कीर्तन के बाद सुबह 8 बजे बांके बिहारी मंदिर में ठाकुर जी के दर्शन करें और पास में स्नेह बिहारी के भी दर्शन जरूर करें.
बांके बिहारी के दर्शन
बिहारी मंदिर में ठाकुर जी के दर्शन के बाद राधा दामोदर और राधाबल्लभ के दर्शन अवश्य करें. इससे सभी लोगों को बांके बिहारी की कृपा बनी रहती है.
इन मंदरों के करें दर्शन
वृंदावन के इन मंदिरों में दर्शन करने से सभी भक्तों पर ठाकुर बांके बिहारी जी की कृपा बरसती और आपकी सुखमय यात्रा भी पूरी मानी जाती है. इसके अलावा लोगों की इच्छाएं भी जल्द पूरी हो जाती हैं.