घर में भूल से भी इस दिशा में न रखें डस्टबिन, धन हानि के बनते हैं योग!
Credit: Hindi News Grow
वास्तु के अनुसार, घर में डस्टबिन रखने की भी अलग जगह और दिशा तय होती है. अगर सही दिशा में डस्टबिन नहीं रखा हो तो व्यक्ति को जीवन में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
डस्टबिन की भी होती है दिशा
डस्टबिन के गलत दिशा में रखे होने से पति-पत्नी के रिश्तों में कड़वाहट आ जाती है और घर में अक्सर गृह-क्लेश की स्थिति बनी रहती है.
रिश्तों में आती हैं दूरियां
वास्तु के अनुसार, घर के उत्तर पूर्व दिशा में डस्टबिन नहीं रखना चाहिए. इससे धन हानि के योग बनते हैं और घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है.
धन हानि के बनते हैं योग
घर के दक्षिण-पूर्व दिशा में भी डस्टबिन रखने से बचना चाहिए. इससे कड़ी मेहनत के बावजूद व्यक्ति के सारे प्रयास व्यर्थ चले जाते हैं और व्यक्ति को सभी कार्यों में सफलता नहीं मिलती है.
नहीं मिलती है सफलता
घर के उत्तर दिशा में डस्टबिन रखना शुभ नहीं माना जाता है. इससे नौकरी-कारोबार में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, साथ ही धन की हानि होती है.
होती है धन की हानि
अगर आपको कड़ी मेहनत के बावजूद सफलता नहीं मिल रही है तो घर के पश्चिम दिशा में डस्टबिन न रखें. इससे व्यक्ति के सभी कार्यों में अड़चनें आती हैं.
कार्यों में आती हैं अड़चनें
वास्तु के अनुसार, घर का डस्टबिन हमेशा दक्षिण-पश्चिम या उत्तर-पश्चिम दिशा में रखना चाहिए. इससे व्यक्ति अपने काम पर फोकस कर पाता है और मन में नकारात्मक विचार नहीं आते हैं.