05 May, 2024

क्या शादी के बिना अधूरा है जीवन? जानिए क्या कहती हैं जया किशोरी

Credit: Unsplash

हमारे देश में शादी को लेकर यही धारणा है कि बिना शादी के जीवन अधूरा है, लेकिन क्या ऐसा सच में है?

कथावाचका जया किशोरी ने एक इंटरव्यू के दौरान शादी को लेकर अपने विचार रखते हुए कहा कि शादी के बिना जीवन अधूरा है, शादी के बिना भी जीवन जिया जा सकता है.  

जया किशोरी ने लता मंगेशकर का उदाहरण देते हुए बताया कि उन्होंने भी बिना शादी के पूरा जीवन बिताया था उनके जितना सफल कौन है 

जब तक किसी को शादी करने की जरूरत नहीं तो भी उसका जीवन बिना शादी के भी पूरा है. 

जया किशोरी ने ये भी कहा कि जब तक बेटा-बेटी समझदार न हो जाएं, उन्हें विवाह बंधन में नहीं बांधना चाहिए, इससे उनका जीवन पूरा होने के बाद भी अधूरा रहेगा.

लाइफ में अगर कोई अकेले रहना पसंद करता है और उसे कोई समस्या नहीं है तो बिना शादी के उसका जीवन अधूरा नहीं है. 

अगर किसी को लगता है कि उसका जीवन शादी के बिना अधूरा है और विवाह करने से उसकी समस्याएं दूर हो सकती है तो वो शादी कर सकता है उसकी अपनी पसंद है.

जीवनसाथी बंधन की जगह अच्छा मित्र न बन सकें और एक दूसरे को पर्याप्त स्पेस और फ्रीडम न दे सकें तो शादी के बाद भी जीवन अधूरा रहता है.

ये है दुनिया का सबसे नया धर्म, 4 साल पहले ही हुआ था शुरू