हिंदू धर्म में मंदिर में घंटी बजाने की संख्या को लेकर कोई निश्चित नियम नहीं है, लेकिन पौराणिक ग्रंथों के अनुसार, पूजा करते समय 5 बार घंटी बजाना शुभ माना जाता है.
5 बार बजाने से घंटी भगवान के पांच तत्वों (पृथ्वी, जल, अग्नि, वायु और आकाश) का प्रतिनिधित्व करती है. आप अपनी श्रद्धानुसार 3 बार, 7 बार, या 10 बार भी घंटी बजा सकते हैं.
मंदिर में घंटी बजाने पर जो आवाज निकलती है उससे नेगेटिव एनर्जी दूर होती है. पॉजिटिव ऊर्जा का संचार होता है.
घंटी की आवाज लोगों के मन को शांत करने और एकाग्रता बढ़ाने में मदद करती है. इसलिए मंदिर में घंटी जरूर बजानी चाहिए.
घंटी की आवाज भगवान का ध्यान आकर्षित करती है और उन्हें प्रसन्न करती है. इससे लोगों पर देवी-देवताओं का आशीर्वाद बना रहता है.
घंटी की आवाज को शुभ माना जाता है और यह नए अवसरों और सफलता का प्रतीक होती है. जब आप मंदिर में प्रवेश करें तो सबसे पहले घंटी बजाएं.
पूजा आरंभ करने से पहले घंटी बजाई जाती है और आरती के दौरान भी घंटी बजाई जाती है. आप अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए भी घंटी बजा सकते हैं.
घंटी को हमेशा बाएं हाथ से धीरे-धीरे और श्रद्धा से बजाएं. घंटी बजाते समय ॐ नमः शिवाय या ॐ नमो नारायणाय का मंत्र बोलना शुभ होता है.