दुकान में धन लाभ के लिए बहुत अच्छी है ये दिशा, पैसों की होती है बरसात!
Credit: Unsplash
वास्तुशास्त्र के अनुसार, घर के साथ दुकान का निर्माण किया जाए तो जीवन में खूब तरक्की होती है. दुकान के मुख के भी कुछ वास्तु नियम हैं, जो कारोबार में फायदा या घाटा दर्शाते हैं.
वास्तु के अनुसार, अगर आपकी दुकान का मुख पूर्व दिशा में है तो आपको जमकर तरक्की मिलती है और कारोबार में खूब धन का लाभ होता है.
अगर आपकी दुकान का मुख पूर्व दिशा में हो तो आपको दुकान के काउंटर को दक्षिण दिशा में रखना चाहिए और अपने मुख को हमेशा उत्तर दिशा में करके बैठें. इससे कारोबार में तरक्की मिलती है.
ऐसी दुकानों के सामने का फेस थोड़ा चौड़ा होना चाहिए और पीछे से थोड़ा संकरा. यानी कि आगे का हिस्सा चौड़ा और पीछे का संकरा होना चाहिए.
इस तरह की दुकान में कारोबार में खूब सारा लाभ होता है. इसके अलावा जिन दुकानों का मुख पूर्व दिशा में खुलता है, उन्हें उत्तर दिशा में अपने इष्ट देव की तस्वीर लगानी चाहिए. इससे धन लाभ होता है.
पूर्व मुखी दुकान के मालिक को अपनी दुकान सुबह जल्दी खोलनी चाहिए. ताकि उगते सूर्य की किरणें आपकी दुकान के अंदर आ सके.
अगर दुकान में इन उपायों को अपनाया जाए तो कारोबार में केवल धन की प्राप्ति होती है और दुकान हमेशा अच्छी चलती है. कभी धन की हानि नहीं होती है.