Skip to content
Home » अगर लंबे समय तक चलाना है रिलेशन, तो पहली डेट पर इन बातों का रखें ध्यान

अगर लंबे समय तक चलाना है रिलेशन, तो पहली डेट पर इन बातों का रखें ध्यान

Dating Tips: मौजूदा समय में डेटिंग का ट्रेंड बहुत ही आम चुका है. जब हम किसी दूसरे इंसान को पसंद करते हैं और उसके साथ टाइम स्पेंड करना चाहते हैं तो इसके लिए डेट पर जाना बेहतर विकल्प होते है. अगर आप किसी को और ज्यादा बेहतर तरीके से जानना चाहते हैं तो इसके लिए भी डेट पर जाना काफी कारगर साबित हो सकता है. आज के दौर में डेटिंग भी ऑनलाइन हो गई है. लेकिन ऑनलाइन डेटिंग से किसी इंसान के स्वाभाव या व्यवहार के बारे में पता नहीं चल पाता. किसी को जानने के लिए तो डेट पर जाना ही मददगार हो सकता है.

आज के समय में अगर सारी जानकारी पहली मुलाकात में ही मिल जाए, ये भी मुमकिन नहीं है. लेकिन डेट पर जाने के दौरान आप कुछ बातों से ये अंदाजा तो जरूर लगा सकते हैं कि इस इंसान के साथ आपका रिलेशनशिप लंबा टिकेगा या नहीं.

समय का रखें ध्यान

लाइफ में समय का बहुत महत्व होता है, आपका पार्टनर समय का कितना पाबंद है या नहीं, इसके बारे में पता लगाना जरूरी है. अगर आपका पार्टनर दिए गए समय के मुताबिक, समय पर या उससे पहले आता है तो इसका मतलब है कि वह आपसे मिलने के लिए इंटरेस्टेड है. अगर वह ज्यादा देर कर रहा है तो हो सकता है कि वह आपके लिए ठीक न हो. लेकिन ऐसा नहीं कुछ लोग अचानक पहली बार मिलने से घबराने भी लगते हैं.

आंखों पर दें ध्यान

जीवन में आंखें इंसान के दिल का आईना होती हैं. अगर आप अपने पार्टनर के साथ डेटिंग पर जा रही हैं तो उसकी आंखों पर जरूर ध्यान दें कि वह आपसे आंखों में आंखें डालकर बात करता है या नहीं. अगर वह आंखों में आंखे डालकर बात कर रहा है तो आपको समझ जाना चाहिए कि वह आपको अहमियत दे रहा है.

स्पेशल फील करवाना

हर कोई चाहता है कि उनका पार्टनर उन्हें स्पेशल फील करवाए. उसकी बातें सुनें और दिलचस्पी ले. अगर आपका पार्टनर आपका या आपके काम का मजाक उड़ाता है तो आने वाले समय में ये बातें आपके रिश्ते में दरार का कारण बन सकती हैं. इन सब बातों के अलावा, पहली डेट पर आप ये भी नोटिस करें कि आपका पार्टनर जेंटलमैन और कॉन्फिडेंट है या नहीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *