Skip to content
Home » Amarnath Yatra 2024: अमरनाथ यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू, जानें कितनी लगेगी फीस

Amarnath Yatra 2024: अमरनाथ यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू, जानें कितनी लगेगी फीस

Amarnath Yatra 2024: अगर आप अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है. क्योंकि अमरनाथ की गुफा में बर्फ से बने शिवलिंग के दर्शन के लिए अब श्रद्धालुओं का इंतजार खत्म हो गया है. सभी श्रद्धालुओं के लिए अमरनाथ यात्रा के रजिस्ट्रेशन की ऑनलाइन प्रक्रिया (Online Registration Process) 15 अप्रैल 2024 दिन सोमवार से शुरू हो गई है. इसके अलावा ये भी तय हो गया है कि अमरनाथ यात्रा 29 जून 2024 से शुरू हो जाएगी.

अमरनाथ यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Online Registration) का प्रोसेस 15 अप्रैल 2024 से शुरू हो गया है. श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) ने जानकारी देते हुए बताया कि अमरनाथ मंदिर की वार्षिक तीर्थयात्रा 29 जून से शुरू होगी और 19 अगस्त को समाप्त हो जाएगी.

अमरनाथ यात्रा रजिस्ट्रेशन फीस

अमरनाथ यात्रा 2024 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फीस (Online Registration Fees) प्रति व्यक्ति 150 रुपए तय की गई है. अमरनाथ यात्रा 2024 के लिए वेबसाइट पर बताई गई बैंक शाखाओं के माध्यम से रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान किया जा सकता है. अगर आप भी अगर इस साल अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं, तो श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट jksasb.nic.in पर ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं. इसके अलावा अमरनाथ श्राइन बोर्ड की मोबाइल एप्लिकेशन से भी अमरनाथ यात्रा के लिए घर बैठे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

अमरनाथ यात्रा के लिए आयु सीमा

अमरनाथ यात्रा के रजिस्ट्रेशन कराने से पहले आपको श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट (Official Website) पर जाकर यात्रा से जुड़े नियमों को अच्छी तरह से जान लेना चाहिए. 13 वर्ष से कम आयु या 70 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति अमरनाथ यात्रा में शामिल नहीं हो सकता है. इसके अलावा 6 सप्ताह से अधिक गर्भवती महिलाओं का रजिस्ट्रेशन भी अमरनाथ यात्रा के लिए नहीं किया जाता है.

अमरनाथ यात्रा के लिए ऐसे करें ऑनलाइन पंजीकरण

  • सबसे पहले श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jksasb.nic.in पर जाएं.
  • यहां दिए ऑनलाइन सर्विस टैप ‘Register’ बटन पर जाकर Registration पर क्लिक करें.
  • इसके बाद यात्री अपनी जानकारियां भर कर सबमिट करें.
  • फिर दर्ज किए मोबाइल नंबर पर ओटीपी मिलेगा.
  • ओटीपी को दर्ज करने के बाद आवेदन की फीस जमा करें.
  • इसके बाद अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
  • अब अंत में यात्रा परमिट अवश्य डाउनलोड कर लें. ताकि आप आपको यात्रा करने में कोई परेशानी न हो.

दो मार्गों से होती है अमरनाथ यात्रा

52 दिनों तक चलने वाली अमरनाथ यात्रा दो मार्गों से होती है. एक मार्ग है अनंतनाग जिले में पारंपरिक 48 किलोमीटर लंबा नुनवान-पहलगाम मार्ग और दूसरा मार्ग है गांदेरबल जिले में 14 किलोमीटर लंबा बालटाल मार्ग. श्रीनगर से 141 किलोमीटर दूर और समुद्र तल से 12,756 फीट की ऊंचाई पर स्थित अमरनाथ यात्रा करने के लिए हर साल लाखों की संख्या में भक्त बाबा बर्फानी के दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं.

इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरुरत

जो भक्त अमरनाथ यात्रा में शामिल होना चाहते हैं, उन्हें 8 अप्रैल 2024 को या उसके बाद किसी अधिकृत डॉक्टर से जारी वैध अनिवार्य स्वास्थ्य प्रमाण पत्र (सीएचसी), आधार कार्ड, सरकार के मान्यता प्राप्त वैध पहचान पत्र होने के बाद ही रजिस्ट्रेशन मान्य होगा. 29 जून को जैसे ही अमरनाथ यात्रा शुरू हो जाएगी, उसके बाद बाबा बर्फानी की पवित्र गुफा से सुबह और शाम आरती का लाइव प्रसारण किया जाता है, जिसे आप घर बैठे अमरनाथ श्राइन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट और ऐप पर भी देख सकते हैं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *